छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में बड़े बुजुर्गों की सूझबूझ से कोरोनावायरस पर पाया नियंत्रण▶️

छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में बड़े बुजुर्गों की सूझबूझ से कोरोनावायरस पर पाया नियंत्रण▶️

अभिमन्यु बघेल/ नारायणपुर। #Chhattisgarh : #narayanpur : कोरोनावायरस संक्रमण ने इस वक्त पूरी दुनिया को दहशत में डाल के रखा है। इस बीमारी की वजह से लोगों की मौतें हो रही हैं और संक्रामक रोग होने की वजह से इसके नियंत्रण को लेकर सख्त पाबंदियां भी लागू की जा रही हैं। ऐसे हालात में जब बीमारी का कोई ठोस उपचार मौजूद नहीं है, सिर्फ सतर्कता, सावधानी, जागरूकता और वैक्सीन पर भरोसा, यही चार चीजें हैं जो इस पर नियंत्रण कस सकती हैं।

हल्बी भाषा में खबर सुनने के लिए यहां क्लिक करें 👆

छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में इस संक्रमण काल के दौरान लोग एक अलग ही तरह की जागरूकता का परिचय दे रहे हैं। शहरों में जहां लोगों को भीड़ में ना रहने के लिए समझाइश देनी पड़ रही है और उन्हें सख्त रवैया के साथ पुलिस को नियंत्रित करना पड़ रहा है।, वहीं दूसरी ओर आदिवासी इलाकों के ग्रामीण बड़े बुजुर्गों की सलाह मानते हुए एक अनुशासित तरीके से बीमारी के खिलाफ लड़ रहे हैं। यही वजह है कि कम आबादी घनत्व वाले इन आदिवासी जिलों में संक्रमण का प्रसार शहरी इलाकों की तुलना में काफी कम है।

नारायणपुर जिले में प्रशासन द्वारा सघन कोरोनावायरस टीकाकरण का काम युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। यहां तेजी के साथ जांच द्वारा रोगियों पहचान हो रही है और हर वर्ग के लोगों का टीकाकरण भी किया जा रहा है।

नारायणपुर जिले के ग्राम माहका में इसी तरह का एक जांच शिविर आयोजित किया गया। इस जांच शिविर में मौजूद शिक्षक और स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों की कोरोना जांच के सैंपल इकट्ठे किए, साथ ही पूरी जागरूकता के साथ उन्हें इस बीमारी के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से आदिवासी इलाके में महामारी नियंत्रण का चुनौतीपूर्ण काम पूरी कुशलता और जवाबदारी के साथ किया जा रहा है। इसी के साथ गांव के कुछ बड़े बुजुर्गों से भी वहां मुलाकात हुई। इस दौरान पता चला कि आदिवासी संस्कृति में बड़े बुजुर्गों की परिवार में जो भूमिका है, उसी मजबूत भूमिका के बूते पर परिवार इस वक्त कोरोनावायरस प्रोटेक्शन गाइडलाइन के अनुशासन में बंधे हैं। परिवार के बड़े बुजुर्ग खुद इस तरह के नियंत्रण लगा रहे हैं कि अन्य सदस्य कोरोनावायरस नियंत्रण की गाइड लाइन की सीमा पार ना करें।

Narayanpur, Chhattisgarh

नारायणपुर जिले में अब तक 3388 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 2562 लोग संक्रमण से जंग जीतकर और पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं। अभी जिले में 641 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं और कुल संक्रमित में से 3203 लोग इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं। जिले में वर्तमान में कुल 175 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। दुर्भाग्य की बात है कि जिले में अब तक कुल 10 लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से मौत हुई है, जबकि राज्य के आंकड़ों पर गौर करें तो पूरे राज्य में 12848 लोग कोरोनावायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं पूरे राज्य में कुल 962368 लोग अब तक कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आए, जिनमें से 90100 लोग इस बीमारी से जंग जीत चुके हैं। अभी राज्य भर में 49420 लोगों का उपचार चल रहा है।

छत्तीसगढ़ नारायणपुर मल्टीमीडिया