Chhattisgarh: 10 हजार शिक्षकों और डाक्टरों की होगी भर्ती, सीएम बघेल ने सदन में की घोषणा

Chhattisgarh: 10 हजार शिक्षकों और डाक्टरों की होगी भर्ती, सीएम बघेल ने सदन में की घोषणा

रायपुर। Chhattisgarh: प्रदेश 10 हजार नए शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शुक्रवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के साथ ही डाक्टरों की भर्ती के लिए भी इस अनुपूरक में राशि का प्रविधान किया गया है। सीएम ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में बिजली बिल हाफ योजना लागू की जाएगी।

सदन में चर्चा के बाद चालू वित्तीय वर्ष के 2,904 करोड़ रुपये से अधिक के पहले अनुपूरक बजट को पास कर दिया गया। इसके साथ ही राज्य का 2022-23 का कुल बजट एक करोड़ 15 लाख 782 करोड़ रुपये का हो गया है। मूल बजट एक लाख 12 हजार 603 करोड़ रुपये का था।

कोरोनाकाल की वजह से भी नियुक्ति रही है प्रभावित

नए शिक्षकों की भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा पर विपक्ष ने पहले 14,580 शिक्षकों में से करीब सात हजार को अब तक नियुक्ति नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। इस पर बघेल ने कहा कि सभी का पुलिस सत्यापन (वैरिफकेशन) कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि दो वर्ष तक काेरोनाकाल था। इसकी वजह से भी नियुक्ति प्रभावित रही है

छत्तीसगढ़ शिक्षा