Chhattisgarh: तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किए श्री दूधाधारी मठ में दर्शन

Chhattisgarh: तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किए श्री दूधाधारी मठ में दर्शन

रायपुर। Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्ण करने के उपलक्ष में श्री दूधाधारी मठ पहुंचकर भगवान का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विदित हो कि श्री भूपेश बघेल 17 दिसंबर 2021 को सुबह 10:30 बजे श्री दूधाधारी मठ पहुंचे।

यहां के पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने अपने सहयोगियों सहित उनकी अगुवानी करते हुए श्री संकट मोचन हनुमान जी का दर्शन कराया तत्पश्चात उन्होंने क्रमशः श्री स्वामी बालाजी भगवान, श्री स्वामी बलभद्र दास जी महाराज की समाधि स्थल तथा श्री रघुनाथ जी का दर्शन कराया जहां मुख्यमंत्री ने लोक कल्याण की कामना हेतु भगवान से प्रार्थना की, वे मुख्यमंत्री का पद धारण करने के पश्चात तीन वर्ष पूर्व श्री दूधाधारी मठ दर्शन के लिए पधारे थे, उन्होंने उस क्षण को याद किया। श्री बालाजी भगवान का दर्शन कराते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज ने उनसे कहा कि जब आप प्रथम बार मुख्यमंत्री बनने के पश्चात यहां श्री बालाजी का दर्शन के लिए आए थे तब आपके लिए 20 वर्ष तक निष्कंटक राज्य करने की कामना भगवान से किए थे तीन वर्ष का कार्यकाल आपने एक सशक्त मुख्यमंत्री के रूप में सम्मान पूरा किया है। यह सुनकर मुख्यमंत्री जी काफी प्रसन्नचित्त नजर आए।


विद्यार्थियों ने किया स्वस्तिवाचन माननीय मुख्यमंत्री जैसे ही श्री दूधाधारी मठ के दरवाजे पर प्रवेश हुए मठ मंदिर के सभी विद्यार्थियों ने आचार्य कृष्ण बल्लभ शर्मा के साथ स्वस्तिवाचन करते हुए उनका स्वागत किया।
गौ माता की पूजा अर्चना कर हरा चारा खिलाया मुख्यमंत्री ने अपने इस आध्यात्मिक प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने दर्शन के उपरांत श्री संकट मोचन हनुमान जी के सामने गौ माता की उनके बछड़े के सहित पूजा अर्चना की, तिलक आरती के पश्चात उन्हें हरा चारा अपने हाथों से खिलाया।


बड़े इत्मीनान से बैठे मुख्यमंत्री राजेश्री महन्त के साथ
दर्शन- पूजन संपन्न होने के पश्चात मुख्यमंत्री श्री बघेल, राजेश्री महन्त महाराज के बैठक कक्ष में उनके साथ बड़े इत्मीनान से बैठे और उन्होंने राज्य के विकास से लेकर गौवंश संवर्धन के बारे में गहन विचार विमर्श किया। उपस्थित लोगों ने उनके द्वारा आम जनता के हित के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की जिसे सुनकर वे प्रफुल्लित हुए।

राजेश्री महन्त ने भेंट किया कृष्णवट का पौधा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके मुख्यमंत्री पद के तीन साल पूर्ण होने के उपलक्ष में राजेश्री महन्त जी महाराज ने शिवरीनारायण से लाया हुआ दुर्लभ वृक्ष कृष्णवट का पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा एक संत की सुरक्षा हटा दी बीजेपी सरकार ने

अपनी औपचारिक चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने राजेश्री महन्त महाराज तथा उपस्थित लोगों को बताया कि कुछ दिन पहले एक आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल हुआ था जिसमें मध्य प्रदेश से आए हुए संत जी कथा सुना रहे थे, मुझे भी वहां उपस्थित होने का सौभाग्य मिला उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं गौ वंश संवर्धन को लेकर बहुत सुंदर व्याख्यान दिया और हमें आशीर्वाद प्रदान किया हम लोगों के द्वारा किए गए गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन की उन्होंने भूरी -भूरी प्रशंसा की! इस बात की जानकारी जैसे ही मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार को हुई तब उन्होंने उस महात्मा जी की सरकार द्वारा प्रदान की गई सरकारी सुरक्षा हटा दी। उल्लेखनीय है कि 15 वर्ष के शासनकाल में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में भी किसी भी योग्य संत महात्मा को उचित स्थान प्रदान नहीं किया।

निर्मल दास की बातों पर लगे ठहाके, मुख्यमंत्री ने कहा- हमें ज्यादा का लालच नहीं

जब मुख्यमंत्री मंदिर दर्शन करते हुए रघुनाथ जी के मंदिर राम पंचायतन में उपस्थित हुए तब मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव ने राजेश्री महन्त जी महाराज से निवेदन करते हुए कहा कि आप ने तीन वर्ष पूर्व भगवान बालाजी के समक्ष माननीय मुख्यमंत्री के लिए 20 वर्ष निष्कंटक राज्य करने की प्रार्थना की थी, यहां रघुनाथ जी से पाँच वर्ष और बढ़ाने की प्रार्थना कीजिए ताकि इनका राज्य 25 वर्ष का हो जाए! इस पर लोगों ने खूब ठहाके लगाए और मुख्यमंत्री ने बड़ी विनम्रता से कहा- हमें ज्यादा का लालच नहीं है!

कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सदस्य साहू जी, ट्रस्टी विजय पाली, मंगल विनोद अग्रवाल, अधिवक्ता अग्रवाल जी, महन्त दिव्य कांत दास महाराज, महन्त सर्वेश्वर दास महाराज, सूरज निर्मलकर, रामबिलास साहू, जागेंद्र पांडे, मुख्तियार सुखराम दास, राम छवि दास, राम तीरथ दास, रज्जाक खान, जाकिर खान, रामेश्वर मिश्रा, उमेश पुरी गोस्वामी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक लोगों के नाम उल्लेखनीय है।

छत्तीसगढ़ रायपुर