Chhattisgarh : महंगाई पर पूर्व मंत्री का अजीब बयान, अब सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

Chhattisgarh : महंगाई पर पूर्व मंत्री का अजीब बयान, अब सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

रायपुर। Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अग्रवाल महंगाई को लेकर एक बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। वह कह रहे हैं कि जिन्हें महंगाई आपदा लग रही है, वह खाना-पीना छोड़ दें और पेट्रोल भरवाना भी छोड़ दें। इस वीडियो में आ गया हूं उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को वोट देने वाले और कांग्रेसी ऐसा कर लेंगे तो महंगाई कम हो जाएगी।

यहां ‘कांग्रेस को वोट देने वाले’, जैसे शब्द को लेकर सामान्य लोग पूर्व मंत्री के इस बयान पर उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं इसके अलावा कांग्रेस के नेता भी सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन के बयान पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने ट्वीट कर कहा, ”देखिए बीजेपी विधायक की बेशर्मी भरी सलाह। जनता खाना पीना बन्द कर दे, पेट्रोल डीजल का उपयोग बन्द कर दे तो मंहगाई कम हो जाएगी।”

युवा कांग्रेस के नेता विक्रांत सिरके में भी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि महंगाई जैसे विषय पर विधायक जी का इस तरह से संवेदनहीनता पूर्ण बयान देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वोट के लिए जनता को कोसने और उसकी आलोचना करने वाले नेता पर लोगों का भरोसा कभी भी नहीं बन पाता। विधायक महोदय को अपने इस बयान पर चिंतन करना चाहिए।

छत्तीसगढ़ रायपुर