रायपुर। Chhattisgarh: देश में चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सबसे ज्यादा डिजिटल हेल्थ आईडी बनाने वाले जिलों में रायपुर जिला राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा है। डिजिटल हेल्थ आईडी बनाने में छत्तीसगढ़ के 7 जिलों ने भी प्रथम 10 में जगह बनाई है स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने और इलाज की जानकारी अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगी। इस डिजिटल हेल्थ आईडी में संबंधित व्यक्ति की बीमारी और इलाज की सभी तरह की जानकारियां दर्ज होंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मीरा बघेल ने बताया,’’डिजिटल हेल्थ आईडी बनाने की टॉप 10 लिस्ट जारी की गई है जिसमें रायपुर जिला प्रथम स्थान पर है। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा डिजिटल हेल्थ आईडी बनाने वाला जिला रायपुर रहा है। उन्होंने कहा डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने वाले शिखर 10 में से 7 जिले छत्तीसगढ़ के है। इस दौरान रायपुर में 5,356 डिजिटल हेल्थ आईडी बनायी गईं हैं। वहीं तीसरे स्थान पर राजनंदगांव जिले में 4,366 चौथे स्थान पर रायगढ़ में 4,122 और पांचवें स्थान पर बस्तर में 3,972 डिजिटल हेल्थ आईडी बनाईं गईं हैं। आठवां स्थान धमतरी जिले ने हासिल किया जहां 3,299, नवा स्थान कोरबा में जहां 2,964 और दसवां बिलासपुर जिले में जहां 2,722 डिजिटल हेल्थ आईडी बने है।“
यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे 2021 के अवसर पर दिल्ली में हुए कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को देश में सबसे ज्यादा डिजिटल हेल्थ आईडी बनाने पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान पूरे देश में सर्वाधिक 53,067 डिजिटल हेल्थ आई.डी. छत्तीसगढ़ में बनाए गये है। वहीं डिजिटल हेल्थ आई.डी. जिला स्तर पर सबसे ज्यादा रायपुर जिले में 5,356 डिजिटल हेल्थ आईडी बनाए गए हैं। 12 दिसंबर को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे मनाया जाता है।
क्या है डिजिटल हेल्थ आईडी
इस डिजिटल हेल्थ कार्ड में आपकी बीमारी और इलाज से संबंधित सभी तरह की जानकारियां दर्ज होंगी । यानी इसके माध्यम से किसी भी मरीज के मेडिकल हिस्ट्री का पता एक क्लिक से लगाया जा सकेगा ।
कैसे बनेगा डिजिटल हेल्थ आईडी
मोबाइल नंबर या आधार कार्ड के ज़रिए हेल्थ आईडी जनरेट किया जा सकता है । आधिकारिक वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/register से हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा। मोबाइल या आधार के ज़रिए हेल्थ आईडी बनाने के लिए आपको अपना नाम, जन्म का वर्ष, लिंग, पता और मोबाइल नंबर/ आधार की जानकारी देनी होगी।