Chhattisgarh: नदी में बहने लगा मछली पकड़ने गया ग्रामीण, बीएसएफ के जवानों ने ऐसी बचाई जान

Chhattisgarh: नदी में बहने लगा मछली पकड़ने गया ग्रामीण, बीएसएफ के जवानों ने ऐसी बचाई जान

कांकेर। Chhattisgarh: कांकेर जिले के गांव घाट क्षेत्र में प्रवाहित मेंडकी नदी में डूब रहे ग्रामीण को बीएसएफ के जवान और रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचा लिया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण नदी में मछली पकड़ने आया था, इसी दौरान पानी के तेज प्रवाह में वह बहने लगा।

जैसे ही रावघाट स्थित बटालियन में जवानों को इस घटना की जानकारी मिली, तत्काल बचाव दल रवाना हुआ और दक्ष तैराकों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण को नदी से बाहर निकाल लिया।

सीओबी रावघाट, अंतागढ़, जिला की बीएसएफ पार्टी को मंगलवार को सूचना मिली कि मछली पकड़ने के दौरान मेंडकी नदी में एक व्यक्ति वह गया है। बीएसएफ के राष्ट्रीय स्तर के तैराक एसआई बीजू कुमार ने जवानों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला। नदी से निकाले जाने के बाद ग्रामीण को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

कांकेर छत्तीसगढ़