CG Health Recruitment 2022: स्टाफ नर्स और रेडियोग्राफर के पदों पर हो रही भर्ती, 12वीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

CG Health Recruitment 2022: स्टाफ नर्स और रेडियोग्राफर के पदों पर हो रही भर्ती, 12वीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

CG Health Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में रिक्त स्टाफ नर्स और रेडियोग्राफर के पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cghealth.nic.in के जरिए इन पदों के लिए 18 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 मार्च 2022 से जारी है। यह भर्ती छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से निकाली गई है।

रिक्त पदों की संख्या
स्टाफ नर्स- 171 पद
रेडियोग्राफर- 20 पद

शैक्षणिक योग्यता
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आवेदन का पंजीकरण राज्य नर्सिंग काउंसिल में भी होना चाहिए। वहीं रेडियोग्राफर पद के लिए आवेदन का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। वहीं सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।

चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा।

कैरियर रोजगार छत्तीसगढ़