जनरल बिपिन रावत की शहादत: बरामद हुआ हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स, घटना की जांच कर रही विशेष टीम

जनरल बिपिन रावत की शहादत: बरामद हुआ हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स, घटना की जांच कर रही विशेष टीम

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद भवन पहुंच गए हैं। राजनाथ सिंह 11.30 बजे राज्य सभा में और दोपहर 12.15 बजे लोक सभा में हेलीकॉप्टर दुर्घटना को लेकर जानकारी दी। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘भारतीय वायु सेना (IAF) ने सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना की तीन स्तरीय जांच (Tri-service Inquiry) के आदेश दिए हैं। जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे। कल ही जांच टीम वेलिंग्टन पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।’

लाइफ सपोर्ट पर हैं कैप्टन वरुण सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज वेलिंग्टन के मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा है। उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है।

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत को लोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘बुधवार को 12.08 बजे हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के समेत 14 लोग सवार थे।’

जनरल विपिन रावत के सम्मान में आज विपक्ष ने संसद में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम जनरल रावत और बाकी जवानों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि सदन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्टेटमेंट के समय रहकर अपनी श्रद्धांजलि देंगे।

मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं। बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर शामिल हैं।

हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिला
भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया है कि तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। जांच के बाद हादसे की वजह सामने आएगी।

फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची
फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी तमिलनाडु की टीम कुन्नूर के पास दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है, जहां बुधवार को भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी।

क्रैश साइट पर पहुंचे वायु सेना प्रमुख
भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। बुधवार को हुए हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद में तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में हुए इस हादसे की विस्तार से जानकारी दी। बता दें कि बुधवार को हादसे के बाद मीटिंगों का दौर चला। रक्षामंत्री ने रक्षा मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके अलावा रक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी की भी बैठक हुई।

आज दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर आज दिल्ली लाया जाएगा। इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली कैंट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

भारत ने खो दिया अपना पहला सीडीएस
भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा अन्य 11 सैनिकों को खो दिया।

राष्ट्रीय