Brother of Nation : #SonuSood : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लोगों के प्रति मदद की भावना की वजह से उनके दिलों में मजबूत जगह बना चुके हैं। देश भर से लोग उन्हें अपनी तकलीफ बताते हैं और सोनू उसका समाधान निकाल देते हैं। वे हर संभव तरीके से जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं।
अस्पताल में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर से लेकर घर में वैक्सीन- दवाइयां पहुंचाने तक सोनू ने कई लोगों की मदद की। इसके अलावा लॉकडाउन के पहले दौर में बड़ी संख्या में लोगों को उनके घरों तक पहुंचाना, यहां तक कि विदेशों से भी लोगों को मदद कर सोनू ने सकुशल उनके घरों तक पहुंच पाया था।
लॉकडाउन के दौर में आर्थिक रूप से टूट चुके लोगों के घर बनाने से लेकर उनके लिए दुबारा रोजगार के साधन खड़ा करने खेती- किसानी में मदद करने और जरूरतमंद छात्रों के लिए उनकी फीस जमा करने जैसे कई अच्छे काम सोनू ने किए हैं।
पिछले दिनों नेपाल से भारत आया एक युवक यहां एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे हिप रिप्लेसमेंट की जरूरत थी। सोनू ने उसकी मदद की और अब वह अपने पैरों पर खड़ा होने लगा है। जल्दी वह वापस अपने घर नेपाल लौटेगा। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर सोनू के प्रति दिल से आभार जताया है। सोनू सूद वास्तव में सच्चे हीरो हैं।
इन्हीं सबके बीच 6 माह की एक बच्ची के पिता ने सोनू को मैसेज करके बताया कि बच्ची को हार्ट की प्रॉब्लम है। वे उनसे मदद चाहते हैं। बच्ची के पिता ने बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट भी उस मैसेज के साथ में भेजी थी। सोनू की ओर से 3 शब्दों का जवाब आया- आपकी बेटी… मेरी जिम्मेदारी… 19 तारीख को सर्जरी की तिथि तय है।