BRO Cafe in Border Road: रक्षा मंत्रालय ने 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 75 सीमावर्ती सड़कों के किनारे ‘बीआरओ कैफे’ की सुविधाएं स्थापित करने को दी मंजूरी

BRO Cafe in Border Road: रक्षा मंत्रालय ने 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 75 सीमावर्ती सड़कों के किनारे ‘बीआरओ कैफे’ की सुविधाएं स्थापित करने को दी मंजूरी

नई दिल्ली। BRO Cafe in Border Road: रक्षा मंत्रालय ने 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की सीमावर्ती सड़कों के विभिन्न इलाकों के 75 स्थानों पर सड़क किनारे सुविधायें स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य है पर्यटकों को बुनियादी सुविधायें प्रदान करना और सीमावर्ती इलाकों में आर्थिक गतिविधियों को गति देना। इस कदम से स्थानीय लोगों के लिये रोजगार भी पैदा होंगे। सड़क किनारे स्थित इन सुविधाओं को ‘बीआरओ कैफे’ के नाम से जाना जायेगा।

बीआरओ की पहुंच दूर-दराज के सीमावर्ती इलाकों तक है और उन इलाकों की सामरिक जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ वह उत्तरी और पूर्वी सीमाओं में सामाजिक-आर्थिक उन्नति की दिशा में भी काम करता है। इस तरह प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थानों पर पर्यटकों की तादाद बढ़ी है। इन स्थानों पर आसानी से पहुंचना कठिन होता है। सख्त जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों वाली इन सड़कों पर पर्यटकों की आवाजाही को आरामदेह बनाने के लिये, सड़कों के किनारे बहुपयोगी सुविधायें तैयार करने की जरूरत है। यह कदम इन क्षेत्रों के प्रमुख पर्यटन सर्किटों को चिह्नित करने के बाद उठाया जा रहा है। चूंकि ये सड़कें दूर-दराज स्थित हैं और वहां तक पहुंचना कठिन है, इसलिये वहां व्यापारिक विकास होना मुश्किल हो जाता है। बीआरओ वहां पहले से कार्यरत है, इसलिये इन दूर-दराज के इलाकों में ऐसी सुविधायें उपलब्ध कराने का बीड़ा उसने खुद उठाया है।

इस योजना के तहत एजेंसियों के साथ मिलकर सार्वजनिक-निजी भागीदारी में सड़क किनारे सुविधायें विकसित तथा संचालित की जायेंगी। एजेंसियों को इसके लिये लाइसेंस दिया जायेगा और वे बीआरओ के दिशा-निर्देश में इन सुविधाओं की डिजाइन, निर्माण और संचालन करेंगी। सुविधाओं में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग, फूड प्लाजा/रेस्त्रां, महिलाओं, पुरुषों व दिव्यांगों के लिये अलग-अलग प्रसाधन सुविधा, फर्स्ट-एड सुविधा/एमआई कक्ष आदि का प्रस्ताव किया गया है। प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के जरिये लाइसेंस देने का कार्य पूरा किया जायेगा।

समझौते की अवधि 15 वर्ष होगी और उसे पांच वर्ष की अवधि तक बढ़ाया जा सकता है। नीचे 75 बीआरओ कैफों का विवरण दिया जा रहा हैः

क्रमांक         राज्यसड़कें
1अरुणाचल प्रदेशडोपोरिजोबामेकोलोरियांगपासीघाटमेनचुका
मोइंगथुमबिनइनकियोंगटिप्पीदुर्गा मंदिर
किलोमीटर (केएम)  79टेंगारामा कैंपसेला टॉपतवांग
जेंगथूहायूलियांगवाकरोचांगविंटी 
2असमतेजपुर टाउनबीपी टेनाली   
3हिमाचल प्रदेशकेएम 8.5केएम .5केएम 11.8सिसूमनाली
खारोसुमडो   
4जम्मू-कश्मीरटीपीत्रागबलहुसैनगांवकेएम 95केएम 117.90
केएम 58गलहारसियोटबाथुनीबुधहाल
कपोठासुरनकोट   
5लद्दाखमाटियानकरगिलमुलबकखालत्सेलेह
हुंदरचोगलामसाररुमत्सेडेबिरंगपांग
सारछूअगहमन्योमाहानले 
6मणिपुरकेएम 0    
7नगालैंडजखमा    
8पंजाबफजिल्का    
9राजस्थानतनोटकेएम 44.40साधूवाली गांवबिर्धवालअर्जनसार
10सिक्किमकुपुप    
11उत्तराखंडडारकोटकेएम 61केएम 57.44भैरों घाटीबिराही
ग्वालधामपांडुकेश्वरमनेरा बाईपासनागनीकमंड
माजरी घाट    
12पश्चिम बंगालमल्ली 
राष्ट्रीय