Bonding of Unconditional Love and Unwavering Faith: निश्चल प्रेम और अटूट विश्वास- लड़की और उसके पालतू डॉगी की अनोखी बॉन्डिंग, देखिए VIDEO

Bonding of Unconditional Love and Unwavering Faith: निश्चल प्रेम और अटूट विश्वास- लड़की और उसके पालतू डॉगी की अनोखी बॉन्डिंग, देखिए VIDEO

Bonding of Unconditional Love and Unwavering Faith: इंसानों और पालतू जानवरों खास करके डॉगी का एक बेहद खास रिश्ता होता है। एक डॉगी और उसका मालिक एक दूसरे के साथ एक निश्छल प्रेम और अटूट विश्वास के रिश्ते में बंधे होते हैं।

दोनों एक दूसरे को निस्वार्थ पसंद करते हैं और अपना प्रेम प्रदर्शित करते हैं। वही दोनों एक दूसरे के ऊपर अपनी सुरक्षा को लेकर भी भरोसा करते हैं।

Bonding of Unconditional Love
Bonding of Unconditional Love

हमने अक्सर एरोबिक्स और जिमनास्टिक में माहिर 2 प्लेयर्स को आश्चर्यजनक स्टंट करते देखा है। दो इंसान जब इस तरह का कोई स्टंट आजमा रहे होते हैं तो दोनों के बीच जबरदस्त मानसिक तालमेल होता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐसे स्टंट दो कलाबाज करते नजर आ रहे हैं, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इन दो कलाबाजों में से एक डॉगी और दूसरी उसकी मास्टर है।

Charlie 777

इस वीडियो को देखकर इंसान और पालतू पशु के साथ उसके रिश्ते को इन दो शब्दों में आसानी से बयां किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह वीडियो साझा किया है। वीडियो को अब तक 71.5K से ज्यादा लोग देख चुके हैं। आप भी इस वीडियो को देखिए और उस सुखद आश्चर्य की अनुभूति कीजिए। क्या एक इंसान और एक पालतू डॉगी का मानसिक तालमेल इतना बेहतर भी हो सकता है, इस बात पर विचार कीजिए।

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि डॉगी को अपनी मास्टर के साथ एक स्टंट करना है, इसके लिए डॉगी एक ऊंचे चबूतरे पर चढ़ता है। उसके पीछे उसकी मास्टर खड़ी है। उसे विपरीत दिशा में देखते हुए पीछे की ओर उल्टी छलांग लगानी है। इस दौरान पीछे खड़ी उसकी मास्टर उसे सहारा देकर संभालेगी। डॉगी अपनी सही पोजीशन पर आता है और उसके बाद एक नजर मुड़ कर पूरे भरोसे के साथ अपनी मास्टर की ओर देखता है और फिर एक साहसी छलांग लगाता है। इसके साथ ही एक शानदार और नायाब स्टंट लोगों को देखने को मिलता है।

वीडियो सोशल मीडिया