Famous Bollywood singer KK is no more:  नहीं रहे गायक केके, इवेंट से लौटते वक्त अचानक थम गई सांसें, प्रशंसकों में शोक की लहर

Famous Bollywood singer KK is no more: नहीं रहे गायक केके, इवेंट से लौटते वक्त अचानक थम गई सांसें, प्रशंसकों में शोक की लहर

Famous Bollywood singer KK is no more: #KK बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार का आज निधन हो गया। वे 52 वर्ष के थे।

बताया जा रहा है कि एक लाइव शो से लौटते वक्त अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर सांसे थम गई।

उनके आकस्मिक निधन की खबर आते ही प्रशंसकों में शोक की लहर फैल गई है। लोग उन्हें याद कर रहे हैं और उनके गीतों के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

अपनी दमदार गायकी और बेहतरीन आवाज के लिए मशहूर के के बॉलीवुड के लाइव कंसल्ट किंग कहे जाते थे। ओके उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में देश-विदेश में कई लाइव शो किए हैं। अपने जीवन के अंतिम पलों में भी वे लोगों के सामने अपनी गायकी का जादू बिखेर कर चले गए।

अपने करियर में केके ने कई बेहतरीन गीत बॉलीवुड को दिए हैं। उनकी आवाज में अलग सा जादू था।

राष्ट्रीय