Bollywood: अभिनेता रजत कपूर अपने निर्देशन में बनी फिल्म आरके/आरकेएवाई (RK/ RKAY) की रिलीज के लिए तैयार हैं। मंगलवार को फिल्म का टीज़र लॉन्च भी किया गया। टीज़र के मुताबिक, इसमें रजत कपूर एक फिल्म निर्माता की भूमिका निभा रहे हैं जो अपने लापता नायक के बारे में परेशान है। इस फिल्म की कहानी में कोई भी हीरो नहीं है।
इसके बारे मूवी के अभिनेता रणवीर शौरी ने स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप (Koo App) पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा, “दोस्तों! हीरो ग़ायब है” #RK/#RKAY #RajatKapoor #mallikasherawat #KubbraSait #manurishichadha #raichandrachoor

बता दें इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपना कमबैक करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। इससे पहले मल्लिका को बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के सेट पर सलमान खान (Salman Khan) के साथ जमकर मस्ती करते देखा गया था। इतना ही नहीं जब वह बिग बॉस के घर अंदर गईं थीं तब उन्होंने आसिम के साथ बेहद निराले अंदाज में डांस किया था।
इससे पहले मल्लिका, रणवीर शौरी के साथ कई बड़ी फिल्में जैसे अगली और पगली (Ugly Aur Pagli), प्यार के साइड इफेक्ट्स (Pyar Ke Side Effects) में नज़र आ चुकी हैं। मल्लिका शेरावत ने अपनी ‘मर्डर’, ‘ख्वाहिश’, ‘वेलकम’, ‘हिस्स’ जैसी फिल्मों में जबर्दस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल भी जीता है। बता दें ये फिल्म 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।