अबू धाबी। Asian Boxing championship : डिफेंडिंग चैंपियन पूजा रानी ने रविवार को दुबई में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में उज्बेकिस्तान की मावलुदा मोवलोनोवा को हराकर 75 किग्रा का खिताब बरकरार रखा। पूजा ने लगातार दूसरी बार इस पदक पर कब्जा बरकरार रखा, जबकि अनुभवी मुक्केबाज और 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा) रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में पराजित रहीं और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। मैरी कॉम को एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में निराशा हाथ लगी।
प्रतियोगिता के 51 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में मैरिकॉम को हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। फाइनल में उन्हें दो बार की विश्व चैंपियन कज़ाख़्स्तान की नाज़िम कायज़ाइबे ने हराया।

इसके अलावा लालबुत साही 64 किलोग्राम वर्ग में, पूजा रानी 75 किलोग्राम में और अनुपमा 81 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अपनी चुनौती पेश करेंगी। अब तक भारतीय महिला टीम की छह खिलाड़ी कांस्य पदक जीत चुकी हैं।
फाइनल मुकाबले के लिए आज रिंग में उतरेंगे अमित पंघल
भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने कजाकिस्तान के साकेन बीबोसिनोव को हराकर फाइनल में जगह बनाई। शिवा थापा ने प्रतियोगिता के मौजूदा चैंपियन ताजिकिस्तान के बखोदुर उस्मानोव को हराया। वे इस प्रतियोगिता में पांच पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं। दूसरी वरीयता प्राप्त संजीत ने उजबेकिस्तान के तुर्सुनोव संजार पर जीत दर्ज की। हालांकि राष्ट्रीय चैंपियन वरिन्दर सिंह के अलावा विकास कृष्ण को भी कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। सोमवार को फाइनल में पंघल का मुकाबला उजबेकिस्तान के ओलंपिक और विश्व चैंपियन शाखोबिदिन जोइरोव से होगा।