Job in Chhattisgarh : विभिन्न जिलों में रिक्त पदों पर हो रही भर्ती, योग्य उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

Job in Chhattisgarh : विभिन्न जिलों में रिक्त पदों पर हो रही भर्ती, योग्य उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

रायपुर। Job in Chhattisgarh : के विभिन्न जिलों में अलग-अलग रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए स्थानीय स्तर पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई हैं। यहां कोंडागांव, कांकेर और कोरबा जिलों में जारी भर्ती के विषय में जानकारी दी जा रही है, साथ ही भर्ती से संबंधित पोर्टल और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए हाइपरलिंकिंग दी गई है।

उत्तर बस्तर कांकेर : विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती हेतु 10 जून तक आवेदन आमंत्रित
स्वास्थ्य विभाग में ‘‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, ब्लड बैंक काउंसलर, हाउस कीपिंग स्टाफ, सिक्यूरीटी पर्सन इत्यादि पदों पर संविदा भर्ती के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कांकेर के द्वारा कांकेर जिले के निवासियों से 10 जून 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदक स्वयं उपस्थित होकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कांकेर में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। भर्ती विज्ञापन की विस्तृत जानकारी कांकेर जिले के वेबसाईट www.kanker.gov.in पर उपलब्ध है।’’

कोरबा : डाक्टरों की भर्ती के लिए वाक-इन-इंटरव्यू प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को

जिला खनिज न्यास संस्थान मद अंतर्गत मोहल्ला क्लिनिक के संचालन के लिए डाॅक्टरों की रिक्त संविदा पदों में भर्ती के लिए प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को वाक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सा विशेषज्ञों के लिए प्रत्येक सोमवार एवं चिकित्सा अधिकारियों के लिए प्रत्येक मंगलवार को इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों का वाक-इन-इंटरव्यू किया जा रहा है। यह इंटरव्यू कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा में आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ कार्यालयीन समय 10.30 बजे से 05.30 बजे तक कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।
सीएमएचओ डाॅ.बी.बी.बोडे ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी नियम शर्त और आवेदन का प्रारूप कोरबा जिले की वेबसाईट www.korba.gov.in पर अपलोड किया गया है। भर्ती से संबंधित सूचना सीएमएचओ कार्यालय के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

कोण्डागांव : गैस स्टीवर्ड (मैनीफोल्ड टेक्नीशियन) पद हेतु आवेदन 04 जून तक आमंत्रित

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार शासकीय कोविड अस्पताल में गैस स्टीवर्ड (मैनीफोल्ड टेक्नीशियन) के एक पद पर संविदा आधार पर जिला खनिज न्यास निधि से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र पंजीकृत, रजिस्टर्ड एवं स्पीड पोस्ट डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। विज्ञापन का प्रारूप एवं आवेदन पत्र जिले के वेबसाइट www.kondagaon.gov.in पद पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी जिन्हे उक्त पद पर आवेदन करना हो वे दिनांक 04 जून 2021 शाम 05 : 30 बजे तक कार्यालयीन समय में पंजीकृत, रजिस्टर्ड एवं स्पीड पोस्ट डाक के माध्यम से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुराना आरएनटी अस्पताल डीएनके काॅलोनी कोण्डागांव में आवेदन कर सकते हैं।

कैरियर रोजगार छत्तीसगढ़