आकाशवाणी : आज के प्रमुख समाचार 27/05/2021

आकाशवाणी : आज के प्रमुख समाचार 27/05/2021

आकाशवाणी : Akashvani : आज के प्रमुख समाचार 27/05/2021

विस्तार से समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें 👆
  • मौसम विभाग ने कहा चक्रवाती तूफान या कमजोर पड़ा दोपहर बाद इसके बिहार पहुंचने की संभावना को देखते हुए राज्य में हाई अलर्ट ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तूफान प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी।
  • सरकार ने साइकोसिस से निदान के लिए लिखो समल बी इंजेक्शन के उत्पादन के वास्ते पांच और कंपनियों को लाइसेंस जारी किए। भारत ने अब तक 20 करोड़ से अधिक को भी टीके लगाए गए।
  • कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 90 प्रतिशत से अधिक हुई। कल 2 लाख 83 हजार रोगी स्वस्थ हुए।
  • जीएसटी परिषद की 43वीं बैठक कल नई दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा सरकार निजता के अधिकार को मान्यता और सम्मान देती है।
  • आयुष मंत्री किरेन रिजिजू आज आयुष क्लीनिकल केस रिपॉजिटरी पोर्टल और आयुष संजीवनी के तीसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे।
  • दुबई में चल रही एशियन मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत के कई खिलाड़ियों के सेमीफाइनल में पहुँचने से उसे पदक मिलना निश्चित।

( सौजन्य आकाशवाणी समाचार सेवा )

राष्ट्रीय