विपदा से घिरे अफगान शरणार्थी परिवार को ब्रिटेन में अनजान ने उपहार में दे दिया फ्लैट

विपदा से घिरे अफगान शरणार्थी परिवार को ब्रिटेन में अनजान ने उपहार में दे दिया फ्लैट

तालिबान के अधिग्रहण के बाद काबुल से निकाले गए एक अफगान परिवार को अपना देश अपना घर छोड़कर ब्रिटेन जाना पड़ा। यहां शरण लेने के 4 महीने बाद अब इस परिवार की जिंदगी वापस पटरी पर आ गई है। इन्हें एवरडीन में एक नया फ्लैट मिल गया है। अब यह परिवार इस फ्लैट का मालिक है। एक न एक दिन अनजान महिला ने इस परिवार की मदद की और इन्हें अपना फ्लैट उपहार में दे दिया।

बुरहान वेसल, एक पूर्व अफगान दुभाषिए और उनकी पत्नी नार्सिस एक डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि जब वे अपने छह साल के बेटे के साथ एबरडीन में अपने नए घर में पहुंचे तो उनकी आंखों से छलके आंसू रुक नहीं रहे थे। वे उस महिला का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने उनकी इन परिस्थितियों में इतनी बड़ी मदद की। वे हेल्गा मैकफर्लेन और उनके परिवार के प्रति शुक्रगुजार हैं। हेल्गा ने एक मां के रूप में उन्हें सहारा दिया है। हेल्गा की कहानी भी कुछ-कुछ इस अफगानी परिवार की तरह ही है।

34 वर्षीय बुरहान ने Metro.co.uk को बताया: ‘हमने अफगानिस्तान से एबरडीन में अपने नए फ्लैट के लिए अपना रास्ता बना लिया है। ‘यह शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि अफगानिस्तान में अपने सभी सपनों को छोड़कर और अपने जीवन को फिर से शुरू करने के लिए एक नए देश में आने पर कैसा महसूस होता है, लेकिन सौभाग्य से मैं कैद या मारे जाने से बच गया हूं। हम यहां आकर बहुत खुशकिस्मत और सुकून महसूस करते हैं। अफगानिस्तान से एबरडीन तक का सफर लंबा रहा है।’

अगस्त 2021 की सामूहिक निकासी के अंतिम दिनों में, काबुल, अफगानिस्तान से एयरलिफ्ट किए जाने के बाद अफगान परिवार मध्य लंदन में चार महीने तक अस्थायी आवास में रहा और फिर क्रॉले में एक होटल में रहा। हेल्गा की ओर से एक ईमेल के माध्यम से उन्हें इस फ्लैट की पेशकश की गई थी।

छह वर्षीय सेपहर का भविष्य उज्ज्वल
तमाम तकलीफों से जूझने और अब राहत के साथ अपने घर में रह रहे इस दंपत्ति के 6 वर्षीय बेटे से सेपहर का भविष्य उज्जवल दिख रहा है। उसकी मां एक डॉक्टर और पिता एक अनुवादक के तौर पर वापस अपना काम शुरू कर रहे हैं। उनके पास अपना घर है और सेपहर को अच्छी शिक्षा, रहन-सहन के साथ-साथ बेहतर भविष्य बनाने का मौका मिल सकेगा।

अंतरराष्ट्रीय