103 साल पुराना मिट्टी का तीन मंजिला घर, वास्तु कला देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

103 साल पुराना मिट्टी का तीन मंजिला घर, वास्तु कला देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

अंबिकापुर। समय के साथ भवन निर्माण की तकनीक में बहुत तेजी के साथ परिवर्तन आ रहा है। लोग आज के कंक्रीट सीमेंट के मकान में रहते हैं, लेकिन एक समय था जब मिट्टी के मकानों का निर्माण होता था वैसे हम यह सोचते हैं कि मिट्टी के मकान कमजोर होते हैं और कुछ समय में वह भी सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ओङगी विकासखंड में एक ऐसा मकान आज हमको हम आपको दिखाने जा रहे हैं जो 103 साल पुराना है। मिट्टी का बना हुआ है और यह तीन मंजिला इमारत है अंबिकापुर के यूट्यूबर कमलेश सिंह इस मकान का खास नजारा आपको दिखा रहे हैं।


इस मकान को आज से 103 साल पहले सन 1918 में इस घर में रहने वाले परिवार के पूर्वजों ने अपने हाथों से बनाया था। मकान की दीवारें करीब 5 फीट मोटी है जिससे इनकी मजबूती का अंदाजा लगाया जा सकता है । मकान की मजबूत छत लकड़ी से बनाई गई है, जिसमें गोबर, पैरा, मिट्टी और गुड के मिश्रण का लेपन कर उसे मजबूती प्रदान की गई है।

click here for download this app from Play Store📲

मकान के दरवाजे जरूर छोटे हैं, लेकिन पूरे मकान के अंदर ढेर सारे झरोखे और खिड़कियां हैं जिससे मकान के अंदर ठंडक बनी रहती है, जो काफी सुकून का अहसास देती है। इस मकान की वास्तुकला बेहद बेजोड़ है। लकड़ी के खंभों सहित दरवाजों और दरवाजों के ऊपर मिट्टी के साथ की गई नक्काशी और कारीगरी देखने लायक है। आज करीब 103 साल बीत जाने के बाद भी मकान की मजबूती देखने लायक है।

जीवन शैली मल्टीमीडिया वीडियो